ਸ਼ਿਆਮ ਸੁੰਦਰ ਅਗਰਵਾਲ
श्याम सुन्दर अग्रवाल
ਪੰਜਾਬੀ-ਹਿੰਦੀ ਕਥਾਕਾਰ/पंजाबी-हिन्दी कथाकार
Tuesday, July 27, 2010
माँ
जिस्म को अपने नोच कर
तुझे पिलाया जिसने दूध
उस माँ को तूने
चाय के लिए भी तरसाया।
आँचल की छाँव में तुझ अबोध को रखा
रक्षा-कवच उस माँ का
तू कभी बन नहीं पाया।
छोटे से अपने पेट में भी
रखा तुझे जिसने
उस माँ को
अपनी कोठी में भी
रख नहीं पाया।
-0-
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)